हस्तिनापुर मेले में भी पुलिस बल तैनात
मेले की तैयारियां पूर्ण, पहुंचने लगे श्रद्धालु
हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर के बूढ़ी गंगा किनारे लगने वाले गंगा स्नान मेले की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। जिसमें दुकानदारों ने पहुंचकर अपनी-अपनी दुकानों को सजा लिया है और रविवार से मेला स्थल पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्राचीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में लगने वाले गंगा स्नान मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंगलवार को मुख्य स्नान है। मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का भी सिलसिला शुरू होने लगा है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बूढ़ी गंगा किनारे लगने वाले ऐतिहासिक मेले में क्षेत्र के हजारों लोग बूढ़ी गंगा में दीपदान कर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की कामना करते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जंबूदीप मेला स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिसमें रविवार को घुड़सवारों ने मेले में गश्त कर मेले की गतिविधियां देखी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मूदीप चौकी पर मेला स्थल पर मेला प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुशवाहा को बनाया गया है वह मेला स्थल पर दो घुड़सवार चार महिला कांस्टेबल चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक सब इंस्पेक्टर रविवार को तैनात किए गए। श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी।