कल से रफ्तार पकड़ेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम
कल से रफ्तार पकड़ेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम
परतापुर/मेरठ। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्य पर रोक लगाने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य मंगलवार से रफ्तार पकड़ेगा। एनएचएआइ ने पिछले एक सप्ताह से बोर्ड के निर्देशों का पालन किया। एनएचएआइ की तरफ से निर्माण सामग्री को ढक दिया गया और पानी का छिड़काव किया गया। पिछले पांच महीने से निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा है। जमीन और किसानों के विरोध के कारण यह समस्या आ रही थी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फटकार के बाद एक महीने में जमीन की समस्या सुलझाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बहादरपुर अंडरपास से मेरठ दिल्ली रेलवे लाइन के बीच अंडरपास को खोलना शुरू कर दिया गया। हाल ही में परतापुर तिराहे पर दूसरे अंडरपास को बनाने का कार्य चल रहा है। इंटरचेंज के लिए तीसरे अंडरपास का कार्य जल्द शुरू किया जाना है, इसके लिए डायवर्जन किया जाएगा।